नज़र ना लग जाए - Nazar Na Lag Jaaye (Ash King, Stree)

Movie/Album: स्त्री (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: ऐश किंग

गोरिये तू किन्नी गोरी है
तू ज़मीन पे चाँद की जोड़ी है
बुरी ये बड़ी बुरी है
दुनिया की नीयत छोरिये
नज़र ना लग जाए जानूँ
थॉट ये घबराए सानू

ओ सिल्की कुर्ती ये
जो तू पहन के अज निकली है
हल्की सी तू मुड़ती है
घूम जाए मार्किट छोरिये
नज़र ना लग जाए...

ओ माथे पे गोरे
काला टीका बना ले मुझको
तुझको बलाओं से बचा लूँ
है धूप ये ज़माना
ओस की बूँद है तू
पलकों की छाँव में छुपा लूँ
ओ गोरिये ये मेरी थ्योरी है
कि ये तेरी मेरी लीड में स्टोरी है
सॉरी ये खुद सॉरी है
है जो बीच अपने दूरी ये
नज़र ना लग जाए जानूँ
थॉट ये तड़पाए सानू...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...