पहली बार है - Pehli Baar Hai (Ajay Gogavale, Dhadak)

Movie/Album: धड़क (2018)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अजय गोगावाले

पहली बार है जी, पहली बार है जी
इस क़दर किसी की धुन सवार है जी
जिसकी आस में हुई सुबह से दोपहर
शाम को उसी का इंतज़ार है जी
होश है ज़रा
ज़रा ज़रा खुमार है जी
छेड़ के गया
वो ऐसे दिल के तार है जी
पहली बार है जी...

हड़बड़ी में, हर घड़ी है
धड़कने हुई बावरी
सारा दिन उसे, ढूँढते रहें
नैनों की लगी नौकरी
दिख गयी तो, है उसी में
आज की कमाई मेरी
मुस्कुरा भी दे, तो मुझे लगे
जीत ली कोई लॉटरी
दिल की हरकतें
मेरी समझ के पार हैं जी
हे इश्क है इसे
या मौसमी बुखार है जी
पहली बार है जी...

सारी सारी, रात जागूँ
रेडियो पे गाने सुनूँ
छत पे लेट के
गिन चुका हूँ जो
रोज़ वो सितारे गिनूँ
क्यों ना जाने, दोस्तों की
दोस्ती में दिल ना लगे
सबसे वास्ता, तोड़-ताड़ के
चाहता हूँ तेरा बनूँ
अपने फ़ैसले, पे मुझको ऐतबार है जी
ओहो तू भी बोल दे
कि तेरा क्या विचार है जी
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...