दाल रोटी खाओ - Daal Roti Khaao (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Jwar Bhata)

Movie/Album: ज्वार भाटा (1973)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

ये समझो और समझाओ, थोड़ी में मौज मनाओ
दाल-रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ
अजी लालच में ना आओ, ना दिल का चैन गँवाओ
दाल-रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ
ये समझो और...

तन पे लंगोटी, पेट में रोटी, सोने को एक खटिया
मतलब तो है नींद से, चाहे बढ़िया हो या घटिया
राधे-श्याम सीता-राम, राधे-श्याम सीता-राम
नफ़रत को दूर हटाओ और सबको गले लगाओ
दाल-रोटी खाओ...

चाँदी की थालीवाले को क्या भूख लगे हैं ज़्यादा
क्या भूख लगे हैं ज़्यादा
क्यों न खा लें फिर आपस में बाँट के आधा-आधा
बाँट के आधा-आधा
राधे-श्याम सीता-राम, राधे-श्याम सीता-राम
भूखे की भूख मिटाओ, दुनिया में नाम कमाओ
दाल-रोटी खाओ...

सब से सस्ती चीज़ है क्या
(बोलो बोलो)
चोरी, डाका, बेईमानी
तो फिर महँगी क्या होगी
(सोचो सोचो)
किसी की ख़ातिर क़ुर्बानी
छोटे को पास बिठाओ, भूले को राह दिखाओ
दाल-रोटी खाओ...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...