एक दिन हँसाना - Ek Din Hansaana (Lata Mangeshkar, Benaam)

Movie/Album: बेनाम (1974)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

सो जा रे नींद सुहानी

एक दिन हँसाना, एक दिन रुलाना
जीवन की रीत पुरानी
फिर तेरी पलकें, काहे को छलकें
एक दिन हँसाना...
सो जा रे नींद सुहानी

सनन सनन पवन कहे, सो जा मिलेगा
तुझको कोई नया खिलौना
मगन मगन सपन में गुम हो जा मिलेगा
दूजा साथी कोई सलोना
दिन कल का, नया दिन होगा
फिर कैसी ये परेशानी
एक दिन हँसाना...

निकलेंगे अभी बहुत, जिया के अरमान
जीवन सारा अभी पड़ा है
टुकुर टुकुर नयन लिये, न हो रे हैरान
ऊपरवाला बहुत बड़ा है
फिर काहे तू पड़ा जागे
अँखियों में लिये पानी
एक दिन हँसाना...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...