गोल्ड ताम्बा - Gold Tamba (Nakash Aziz, Batti Gul Meter Chalu)

Movie/Album: बत्ती गुल मीटर चालू (2018)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: नकाश अज़ीज़

बेबी चल आजा बल डेटिंग डेटिंग खेलें
मुझको तू जानू हाए रेटिंग रेटिंग दे दे
बड़ी बड़ी गाड़ियों में टूर पे ले जाऊँ
घड़ी-वड़ी देख तुझे कौन सी दिलाऊँ
करने दे दूसरों को वेटिंग वेटिंग अब तू
अरे काहे की दो नैया
इक मैं ही तेरा सैंया
यूरोप दिखा के लाऊँ तुझे क्या ठहरी चंबा
व्हेन यू गेटिंग गोल्ड, व्हाई गो फ़ॉर ताम्बा
व्हेन यू गेटिंग गोल्ड, व्हाई गो फ़ॉर ताम्बा
लाटे को कर दे टाटा करके बहाना
बेबी कलयुग है ऐन्टी-हीरो का ज़माना
व्हेन यू गेटिंग गब्बर, व्हाई गो फ़ॉर साम्बा अरे
व्हेन यू गेटिंग गब्बर, व्हाई गो फ़ॉर साम्बा
व्हेन यू गेटिंग गोल्ड, व्हाई गो फ़ॉर ताम्बा

हम्म डर मत रानी मुझे कस के पकड़ ले
मुझको जकड़ के बाकी सबको अकड़ दे
अकड़ पकड़, बाकी पेंसिल में रबड़
ओ बेबी यूज़ द रबर, सबको मिटा टा टा
दिखे खिड़की से चंदा, छत पे तारे लगा दूँ
बरसे शॉवर से फ़्लावर, ऐसा बंगला बना दूँ
अरे काहे के सब ऑफ़र, मैं आशिक़ों का टॉपर
बिजली तू मेरी बेबी, मैं तेरा खंबा
व्हेन यू गेटिंग रैम्बो, व्हाई गो फ़ॉर राँझा
व्हेन यू गेटिंग गोल्ड...

स्लिम के फ़ैशन में भी बैगी मैं सिला लूँ
सैलरी बचा के तुझे टेडी मैं दिला दूँ
रेडी-स्टेडी, संग हम हैपी हैपी
मिल जाए मैगी-वेगी, ज़िंदगी हो ठा ठा ठा
बेबी मैं तो ठहरा सिम्पल, तू मेरी आँखों की ट्विंकल
तेरे संग रह के सोचूँ, क्यूँ था अब तक मैं सिंगल
काहे के मिलियनेयर, बेबी आई एम ऑलवेज देयर
जब हाफ़ में मज़ा है, ले फ़ुल का क्यूँ पंगा
व्हेन यू गेटिंग शॉर्ट्स, व्हाई गो फ़ॉर लहंगा
व्हेन यू गेटिंग गोल्ड...
अरे ओ साम्बा
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...