हार्ड हार्ड - Hard Hard (Mika Singh, Sachet Tandon, Prakriti Kakar, Batti Gul Meter Chalu)

Movie/Album: बत्ती गुल मीटर चालू (2018)
Music By: सचेत-परम्परा
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: मीका सिंह, सचेत टंडन, प्रकृति कक्कड़

बम में बेबी बॉम्ब लगा दूँ
फ्यूज मैं सारे आज उड़ा दूँ
फ्लोर का बादशाह बन के दिखा दूँ
मैंने बोल दिया
बात बात पे गोलाबारी
एक अकेला सब पे भारी
मेरा वचन ना जाए खाली
मैंने बोल दिया

हाथ लगायेगा
शॉक तू खायेगा
बिजली की वायर में
चिपकेगा मुझसे तो
लिक्विड हो जायेगा
लगता तू सॉफ्ट बड़ा
हो बेबी हार्ड हार्ड हार्ड
बेबी हार्ड हार्ड हार्ड
बेबी हार्ड हार्ड हार्ड नाचेंगे
हो बेबी हार्ड हार्ड हार्ड...

टिक टिक टिक टिक
बॉम्ब का तेरे टाइमर है लगा
फट ना तू जाना यहाँ
ए डिक चिक डिक चिक
बीट रे ऐसी डीजे तू बजा
रुकना ना रुकना यहाँ
हाय, कपड़ों से फटती देख मेरी जवानी रे
तू जो है फायर बेबी मैं भी हूँ पानी
हम तो फाड़ फाड़ फाड़
बेबी फाड़ फाड़ फाड़
बेबी ओ नाचेंगे
हो बेबी हार्ड हार्ड हार्ड...

440 वोल्ट लगा दूँ
स्पीकर को ही ब्लास्ट करा दूँ
एल्विस की भी क्लास लगा दूँ
मैंने बोल दिया
मम्मी तेरी बनी रवीना
टिप टिप बरसे आग पसीना
मुझ जैसा ना कोई कमीना
मैंने बोल दिया
तू भी खिलाड़ी ऐसा पक्का
वाइड बॉल पे मारे छक्का
हम भी तेरा कुछ ना उधार रखेंगे
हो बेबी हार्ड हार्ड हार्ड
बेबी हार्ड हार्ड हार्ड
बेबी हार्ड हार्ड हार्ड नाचेंगे
हो सीटी मार मार मार
सीटी मार मार मार
ओ बेबी हार्ड हार्ड हार्ड नाचेंगे
हो वेडिंग कार्ड कार्ड कार्ड
वेडिंग कार्ड कार्ड कार्ड
ओ बेबी हार्ड हार्ड हार्ड नाचेंगे
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...