Movie/Album: पूनम (1981)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: अंजान
Performed By: भूपिंदर सिंह, दिलराज कौर
आ हम भी जवाँ हैं सनम
दिल भी जवाँ है सनम
कैसे मोहब्बत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...
वो महबूब ऐसा जब सामने हो
जवाँ दिल से कैसे शरारत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...
दिल आएगा महजहाँ
वो न रोके रुकेगा जाने-जाँ
ये होता रहा है यहाँ
हो ये होता रहेगा यहाँ
आ देखेंगे हम भी कभी
दिल पे हमारी तेरी
कैसे इनायत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...
मोहब्बत की बातों में, कुछ दम नहीं है
मोहब्बत कयामत से, कुछ कम नहीं है
मसीहा नहीं है, कोई दर्द-ए-दिल का
मोहब्बत से बढ़ के कोई ग़म नहीं है
जो होना था वो हो गया
हे वो रंज-ओ-ग़म भूल जा
दिल फिर किसी से लगा
वो है प्यार ग़म की दवा
आ दे दे मुझे दिल के ग़म
ये तेरे दिल पे सनम
ऐसी कयामत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...
मोहब्बत है धोखा, दग़ा आशनाई
वफ़ा का सिला है, यहाँ बेवफाई
यहाँ पूजते हम, सनम पत्थरों की
इबादत मोहब्बत की कब रास आई
हाँ ना बेवफा हैं सभी
आ मेरे दिल में कभी
फिर से शिकायत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं सनम...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: अंजान
Performed By: भूपिंदर सिंह, दिलराज कौर
आ हम भी जवाँ हैं सनम
दिल भी जवाँ है सनम
कैसे मोहब्बत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...
वो महबूब ऐसा जब सामने हो
जवाँ दिल से कैसे शरारत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...
दिल आएगा महजहाँ
वो न रोके रुकेगा जाने-जाँ
ये होता रहा है यहाँ
हो ये होता रहेगा यहाँ
आ देखेंगे हम भी कभी
दिल पे हमारी तेरी
कैसे इनायत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...
मोहब्बत की बातों में, कुछ दम नहीं है
मोहब्बत कयामत से, कुछ कम नहीं है
मसीहा नहीं है, कोई दर्द-ए-दिल का
मोहब्बत से बढ़ के कोई ग़म नहीं है
जो होना था वो हो गया
हे वो रंज-ओ-ग़म भूल जा
दिल फिर किसी से लगा
वो है प्यार ग़म की दवा
आ दे दे मुझे दिल के ग़म
ये तेरे दिल पे सनम
ऐसी कयामत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...
मोहब्बत है धोखा, दग़ा आशनाई
वफ़ा का सिला है, यहाँ बेवफाई
यहाँ पूजते हम, सनम पत्थरों की
इबादत मोहब्बत की कब रास आई
हाँ ना बेवफा हैं सभी
आ मेरे दिल में कभी
फिर से शिकायत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं सनम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...