कुड़िये नी तेरे - Kudiye Ni Tere (Udit Narayan, Shivangi Bhayana, Happy Phirr Bhag Jayegi)

Movie/Album: हैप्पी फिर भाग जाएगी (2018)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: मुदस्सर अज़ीज़
Performed By: उदित नारायण, शिवांगी भयाना

सुन हीरिये नी तेरी प्रीत दा मारेया
सुन हीरिये नी तेरी प्रीत दा मारेया
मर्दा फिरे तेरे अग्गे पिछे रुलदा
सुन हीरिये नी...

हो सोह्नी गल्लां ने मेरा, दिल कमज़ोर कित्ता
जो ना कदी सोचेया सी, वो ही राह मोड़ दित्ता
जिस दिन से मेरी आँखों से तू सर्च हुआ
डिजिटल एज में भी छुट्टे सा मैं खर्च हुआ
कुड़िये नी तेरे, जलवों ने ऐसा वार कित्ता
कुड़िये नी तेरे, जलवों ने ऐसा वार कित्ता
हँस हँस के साड्डा, अजी ऐंवी बुरा हाल कित्ता
कुड़िये नी तेरे, जलवों ने ऐसा वार कित्ता
सुन हीरिये नी...

तेरे लयी खाके छानी फिरे मैं गली मोहल्ले
घर तू बसा दे मेरा, मै नी रेह्ना कल्ले कल्ले
सोह्नी तू मेरी, मैं महिवाल
मन जाये तू तो कर दूँ कमाल
तू जो मिले तेनू दिल विच रखांगा
देखे दुनिया फिर जट्ट दा बवाल
कुड़िये नी तेरे...

नाम तेरा पुच्छदा रहया आते जाते मौसमों से
दर्द मिटा ना साड्डा दुनिया के मरहमों से
मखमल जैसा टच है तेरा
हँसना भी टू मच है तेरा
देखूँ ना तुझको तो जान से जाऊँ
जान मेरी यही सच है मेरा
कुड़िये नी तेरे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...