ओ भाई रे - Oh Bhai Re (Shadab Faridi, Altamash Faridi, Andhadhun)

Movie/Album: अंधाधुन (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: शादाब फरीदी, अल्तमश फरीदी

दिल जिगर क्या चीज़ है
दो किडनी ए-वन पीस है
दुश्मनी तो मुफ़्त है
बस दोस्ती की फीस है
दोस्ती की फीस है
ओ भाई रे
दिल है कि गहरी खाई रे
ओ भाई रे...

नैना भरम की कमाते हैं
कम्बख्त दिल को खिलाते हैं
दिल का भी दिल कहाँ भरता है
देखे बिना ही जा मरता है
एक मिले तो अढ़ाई रे
बन्दे से प्यासी परछाई रे
ओ भाई रे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...