प्यार से प्यार हम - Pyaar Se Pyaar Hum (Abhijeet, Raaz)

Movie/Album: राज़ (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत

प्यार से प्यार हम, अब तो करने लगे
आपके प्यार में, जीने मरने लगे
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
आपकी धड़कनों में उतरने लगे
प्यार से प्यार हम...

अब नहीं हो रहा दिल पे काबू सनम
आपकी चाहतों में है जादू सनम
अब होश ना कुछ भी रहा, ख़्वाबों में खो गए
ज़ुल्फों तले हम चैन से, बाहों में सो गए
आपको देख के आहें भरने लगे
इस कदर आपसे...

एक दूजे को ऐसे तड़पा गए
देखते-देखते ही करीब आ गए
छेड़े ज़रा महबूब को आवारगी कहे
चाहे सदा बस आपको दीवानगी कहे
आज तो हद से आगे गुज़रने लगे
इस कदर आपसे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...