तू ही अहम - Tu Hi Aham (Ronkini Gupta, Sui Dhaaga)

Movie/Album: सुई धागा - मेड इन इंडिया (2018)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: वरुण ग्रोवर
Performed By: रोन्किनी गुप्ता

तू ही अहम, तू ही वहम
तू ही अहम, तू ही वहम
तुझसे जुड़ा रास्ता
हम हैं पाखी भटके हुए
तू साँझ का रास्ता
घाट तू ही पानी, तू ही प्यास है
तू ही चुप्पी, तू अरदास है
घाट तू ही...

हमको तू ना माने, हम मानेंगे तुझको
घोर अंधेरे में भी, पहचानेंगे तुझको
परबत तोड़ धरम का, हम पायेंगे तुझको
तू रंग भी, बेरंग भी
तू रंग भी, बेरंग भी
शंका तू ही आस्था
हम हैं पाखी भटके हुए...

तन ये भोग का आदी, मन ये कीट पतंगा
झूठ के दीवे नाचे, झूठा बने ये मलंगा
मुक्ति जो ये चाहे, तू मारे मोह अड़ंगा
तू ही सदा, से दूर था
तू ही सदा, से दूर था
तू ही सदा पास था
हम हैं पाखी भटके हुए...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...