तुम नज़र में रहो - Tum Nazar Mein Raho (Atif Aslam, Javed Ali, Laila Majnu)

Movie/Album: लैला मजनू (2018)
Music By: नीलाद्री कुमार
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: आतिफ़ असलम, जावेद अली

तुम, नज़र में रहो
ख़बर, किसी को ना हो
आँखें बोलें
हो लब पे, ख़ामोशी
आँखें बोलें...
तुम, चलो जिस डगर
वो हो, मेरी राहगुज़र
आँखें बोलें...

दूरियाँ, कम कर दे
प्यार का अम्बर दे
ज़ुल्फ़ों, का वो आसमाँ
बस आँखों पे, मेरी हो तमाम
सुबह, सुबह ये बात हो
नज़र मिले ज़रा-ज़रा रात हो
खुले मौसम
तुम, नज़र में रहो...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...