आप मुझे अच्छे लगने लगे (शीर्षक) - Aap Mujhe Achche Lagne Lage - Title (Abhijeet, Alka Yagnik)

Movie/Album: आप मुझे अच्छे लगने लगे (2002)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: देव कोहली, इब्राहीम अश्क़
Performed By: अभिजीत, अल्का याग्निक

मोहब्बत की हसीं शुरुआत हो गयी
मेरी दुनिया, मेरे सपने, अब सजने लगे
के आप मुझे अच्छे लगने लगे
के आप मुझे अच्छे लगने लगे...

मंज़िलें हैं नयी, रास्ते हैं नये
हम ज़मीं से आसमां तक, अब उड़ने लगे
के आप मुझे अच्छे लगने लगे
के आप मुझे अच्छे लगने लगे...

राज़ क्या है ज़िन्दगी का, खुल गया खुल गया
दिल का आईना ख़ुशी से, धुल गया धुल गया
हम भी अपनी एक दुनिया रखने लगे
के आप मुझे अच्छे...

सोची समझी ये मुलाकातें नहीं, जी नहीं
आदमी के बस की ये बातें नहीं, जी नहीं
रब ने चाहा तो ये दिल यूँ मिलने लगे
के आप मुझे अच्छे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...