ऐसा लग रहा है - Aisa Lag Raha Hai (Kavita Krishnamurthy, Shaan, Dil Hai Tumhaara)

Movie/Album: दिल है तुम्हारा (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, शान

छाया है जो दिल पे क्या नशा है
ऐसा लग रही प्यार हो रहा है
बेकरारी में भी कितना मज़ा है
ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है

अपनी पलकों में मुझको छुपाया है
एक चेहरे ने मेरा चैन चुराया है
हर तरफ शोख़ मौसम का साया है
इन हवाओं ने मेरा आँचल उड़ाया है
दिल में जो छुपी है, इक दिलरुबा है
ऐसा लग रहा है...

मैं तो दीवानी तेरी होने लगी
अजनबी खयालों में खोने लगी
कुछ ख़बर हुई ना मुझको तेरी कसम
कब और कहाँ ये चाहत हुई सनम
दर्द है, चुभन है, हया है
ऐसा लग रहा है...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...