बिलिनेयर - Billionaire (Yo Yo Honey Singh, Singhsta, Simar Kaur, Baazaar)

Movie/Album: बाज़ार (2018)
Music By: यो यो हनी सिंह
Lyrics By: यो यो हनी सिंह, होमी दिल्लीवाला, सिंहस्ता
Performed By: यो यो हनी सिंह, सिमर कौर, सिंहस्ता

यो यो हणी सिंह

चमके जैसे चमके हैं आतिश
है तू इंडियन पर लगे फ्रॉम मराकिश
चमके जैसे चमके हैं आतिश
है तू इंडियन पर लगे फ्रॉम मराकिश

इटली का खाएंगे दोनों हम पिज़्ज़ा
डिप्लोमेटिक पासपोर्ट मेरा चाहिए नो विज़ा
इटली का खाएंगे दोनों हम पिजज़ा
वेगस का होटल होगा एम जी एम पाँच सितारा

खोल बोतल खोल के बोतल पेग बणा दे यारा
यार तेरा बिल्लीनेयर ले नज़ारा, ले नज़ारा
महंगा होटल करके टोटल बिल आएगा बारह
यार तेरा बिल्लीनेयर ले नज़ारा

यो यो हणी सिंह

एलेक्स स्पेन की समर, क्रूज़िंग इन द हमर
कलर है तेरा ब्राउन, कार्डशियन जैसी कमर
जो भी मैं गाता हूँ, सच हैं उसके मायने
तू है मेरी किम, और मैं हूँ तेरा काइने
जो भी मैं...

तेरे लिए ही था मैं सिंगल, तेरे लिए हूँ कंवारा
खोल बोतल खोल के बोतल...

बिल्लीनेयर्स बिल्लीनेयर्स लगे मेरे पीछे
बट आई डोंट केयर रखूँ जूती के नीचे
ये तेरा कैश नहीं ये मेरा दिल है
जो मुझे तेरे पास तेरी ओर खींचे

रब ने फुर्सत से तुझे बनाया टॉप क्लास
तराशा तुझे हाथों से फिर भेजा मेरे पास
अपना घर छोड़ बेबी मेरे पास हैं दो विलाज़
दुबई में शिवास, कैलिफ़ोर्निया में ग्रास
क्यूँकि मैं मोटी सामी, जेंटलमैन पर हरामी...
चार्टेड की टंकी फूल, चल मुंबई टू मयामी
खोल बोतल खोल के बोतल...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...