एफ़ फ़ॉर फ्यार - F For Fyaar (Mast Ali, Vicky Kaushal, Sikander Kahlon, Manmarziyaan)

Movie/Album: मनमर्ज़ियाँ (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: शेल्ली, सिकन्दर कहलों
Performed By: विक्की कौशल, मस्त अली, सिकन्दर कहलों

मैं केहया मुंडे ते कुड़ियों
बॉयज़ एंड गर्ल्स
डीजे सैम प्रेज़ेंट्स
एफ़ फ़ॉर फ़्यार

प्यार यारा तोड़े दिल कद्दी जोड़ दे
फ़्यार यारा स्ट्रांग से पलंग तोड़ दे
प्यार दिलदार मंज़िल मोड़ दे
फ़्यार गुड नाइट च पटाखे फोड़ दे
पी फ़ॉर प्यार, है बहार
पी फ़ॉर प्यार है बहार
एफ़ फ़ॉर फ़्यार
मजेदार यार वे
बार बार वे
उतर ना पाए, ये ऐसा बुखार वे

प्यार विच राँझे मजनू लुट गए
फ़्यार वाले जगह मिलते ही जुट गए
प्यार विच कद्दी मन गए रूठ गए
फ़्यार विच बाई गॉड पसीने छुट गए
पसीने छुट गए, पसीने छुट गए
फ़्यार विच बाई गॉड पसीने छुट गए
पी फ़ॉर प्यार, है गुलज़ार
पी फ़ॉर प्यार है गुलज़ार
एफ़ फ़ॉर फ़्यार
लज्जतदार यार वे
बेशुमार वे
उतर ना पाए, ये ऐसा बुखार वे

प्यार बड़ा प्योर ओर पाइस है जी
फ़्यार विच होवे उच्चा नॉइस है जी
प्यार वादे क़समें अजमाइश है जी
फ़्यार से दुनिया की पैदाइश है जी
पैदाइश है जी, पैदाइश है जी
फ़्यार से दुनिया की पैदाइश है जी
पी फ़ॉर प्यार, असरदार
पी फ़ॉर प्यार, असरदार
एफ़ फ़ॉर फ़्यार
ज़ायक़ेदार यार वे
नशेदार वे
उतर ना पाए, ये ऐसा बुखार वे

ऐ ऐ मेनू नी चाहिदा प्यार ए
मेनू ते चाहिदा फ़्यार ए
होजा हूँ तू वी तैयार ए
जादे बहाने ना मार ए
बार मेरी खड़ी ए कार
ले के तेनु हो जाना फ़रार
हॉट हेगी तू
तेरे नाल रह के चढ़े बुखार
कि तेरा नाम
तेरी आँखां च मैं पी लावां जाम ये
फ़सी तेरे च जान
लोकाँ नू पूछ मैं बंदा नहीं आम
चल ओके, हुंण कौन सानू रोके
जागो पूरी रात, आज की करना सो के
है पैसा कोई नी मेरे जैसा
तू ही मेरा पर्फ़ेक्ट मैच आ
थोड़ी ही दूर मेरा फ़्लैट आ
मन जा आज जट्ट पूरा टाइट आ
तेरी जुलफाँ च मैं रात बितानी
प्यार नहीं ए साडी फ़्यार कहानी
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...