हीर बदनाम - Heer Badnaam (Romy, Zero)

Movie/Album: ज़ीरो (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: कुमार
Performed By: रोमी

ओ राँझे तेरा इश्क है फ़र्ज़ी
कि वेखी तेरी मैं ता खुदगर्ज़ी
तू हर दिन हीर बदलदा ए
तेरी बेवफाई वड़ी दारू मैनू चढ़ गई
ओ राँझे तेरा इश्क...

ओ राँझे जाके दस दे तू रब नू
कि मैं ताँ आके ठग लेणा सब नू
ए हेगा इल्ज़ाम तेरे ते सुण ले तू आ के
हीर बदनाम कर दी, नाम कर दी
तू झुठियाँ मोहब्बताँ पा के
हीर बदनाम कर दी...

तू नियत दा खोटा राँझे
वादे तेरे फ्रॉड वे
मैं वी यारी जूठी करनी
कह दिया बाई गॉड वे
तू नियत दा खोटा...

मैं तेरे पीछे हुण नइयो रोणा
इशक विच बाकी होणा
ए हेगा इल्ज़ाम तेरे ते...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...