नाम है भैयाजी - Naam Hai Bhaiaji (Amit Mishra, Raftaar, Bhaiaji Superhit)

Movie/Album: भैयाजी सुपरहिट (2018)
Music By: संजीव-दर्शन, नीरज पाठक
Lyrics By: नीरज पाठक, संजीव चतुर्वेदी
Performed By: अमित मिश्रा, रफ़्तार

नाम है भैयाजी (भैयाजी भैयाजी)
नाम है भैयाजी यूपी के डॉन
जानता नहीं इन्हें ऐसा है कौन
इनसे पंगा ले ऐसा हुआ नहीं कोई
बॉर्न बॉर्न बॉर्न बॉर्न डॉन
हा हा हा

अब और सुनो रफ़्तार बताएगा
कांधे पे गमछा, कोई ना हमसा
सब छोटे भाई हैं, कोई ना चमचा
भींचे जो पंजा, तोड़े ये जबड़े
एवरी अदर डे, ही करते हैं लफड़े
जिसको भी पकड़े तो रगड़े घसीटे, ये पीटे
ये बॉडी से तगड़े हैं, दिल से हैं मीठे
ये जब भी लड़े हैं, ये जीते पड़े हैं
ये शेर के साथ में, चीते खड़े हैं ये रा
भैयाजी डॉन हैं रा
ये भैया का सुनहरा
चुलबुल भी चुप
क्यूँकि बुलबुल भी जाने
ये भैयाजी सॉन्ग है
भैयाजी, भैयाजी...

फाइटिंग का राजा इनको, माने है जैकी चैन
बॉडी है सॉलिड इनकी, यूपी के सुपरमैन
(यूपी के सुपरमैन, यूपी के सुपरमैन)
धोखेबाज़ों की करते मैया बहन
ऐक्शन है इनका ढैन ट ड़ैन
इनसे पंगा ले ऐसा...

भैयाजी, भैयाजी...

दिल में बसते, बन के ये जान
भैयाजी मतलब, यूपी के शान
इनसे पंगा ले ऐसा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...