स्टेपनी - Stepney (Harshit Saxena, Hotel Milan)

Movie/Album: होटल मिलन (2018)
Music By: हर्षित सक्सेना
Lyrics By: कुमार
Performed By: हर्षित सक्सेना

मैं स्टेपनी नहीं हूँ
मैं स्टेपनी नहीं हूँ
जो टायर पंक्चर हो गया
तो मुझे लगा लिया
मैं स्टेपनी नहीं हूँ...

इस्तेमाल कर मेरा मगर
थोड़ा दिल का भी तो ख्याल कर
इस्तेमाल कर मेरा मगर
थोड़ा दिल का भी तो ख्याल कर
स्टेपनी नहीं हूँ...

मेरी फीलिंग को समझो
मुझको ना हर्ट करो
आशिक हूँ मैं पूरा सच्चा
मुझसे ना सिर्फ फ़्लर्ट करो
मैं चाहता हूँ श्योरिटी
इस इश्क में प्रायोरिटी
मैं चाहता हूँ श्योरिटी
इस इश्क में प्रायोरिटी
स्टेपनी नहीं हूँ...

इश्क मेरा पहला है
सेकंड हैंड चीज़ नहीं
क्या करूँ मैं आँखें मेरी
तुझपे ही फ्रीज़ हुईं
इस बात की कर ले कदर
अरे मैं तो हूँ तेरा लवर
इस बात की कर ले कदर
अरे मैं तो हूँ तेरा लवर
स्टेपनी नहीं हूँ...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...