Movie/Album: केदारनाथ (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: देव नेगी
दो नैन सतारे, है चाँद सा मुखड़ा
क्या कहना उसका आफ़रीं
दावत में जैसे, हो शाही टुकड़ा
उसके जैसी ना कोई नाज़नीं
शाही जोड़ा पहन के
आई जो बन ठन के
वही तो मेरी स्वीटहार्ट है
शरमाई सी बग़ल में
जो बैठी है दुल्हन के
वही तो मेरी स्वीटहार्ट है
शाही जोड़ा पहन के...
कैसे मैं कहूँ शुक्रिया
उसका मुझपे एहसान है
नाचीज़ों की बस्ती में वो
जो बन के आई मेहमान है
कैसे मैं कहूँ शुक्रिया...
लगता है शादी घर में
उसके आने से जैसे
चल के आई है खुशकिस्मती
सारी महफ़िल की, वो जान बनी है
क्या कहना उसका आफ़रीं
मुफ़लिस के दिल का, अरमान बनी है
उसके जैसी ना कोई नाज़नीं
शाही जोड़ा पहन के...
वाह वाह जी वाह वाह
क्या बात है
वाह वाह जी वाह वाह
क्या बात है
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: देव नेगी
दो नैन सतारे, है चाँद सा मुखड़ा
क्या कहना उसका आफ़रीं
दावत में जैसे, हो शाही टुकड़ा
उसके जैसी ना कोई नाज़नीं
शाही जोड़ा पहन के
आई जो बन ठन के
वही तो मेरी स्वीटहार्ट है
शरमाई सी बग़ल में
जो बैठी है दुल्हन के
वही तो मेरी स्वीटहार्ट है
शाही जोड़ा पहन के...
कैसे मैं कहूँ शुक्रिया
उसका मुझपे एहसान है
नाचीज़ों की बस्ती में वो
जो बन के आई मेहमान है
कैसे मैं कहूँ शुक्रिया...
लगता है शादी घर में
उसके आने से जैसे
चल के आई है खुशकिस्मती
सारी महफ़िल की, वो जान बनी है
क्या कहना उसका आफ़रीं
मुफ़लिस के दिल का, अरमान बनी है
उसके जैसी ना कोई नाज़नीं
शाही जोड़ा पहन के...
वाह वाह जी वाह वाह
क्या बात है
वाह वाह जी वाह वाह
क्या बात है
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...