छल्ला छाप चुनरिया - Challa Chaap Chunariya (Rekha Bhardwaj, Daas Dev)

Movie/Album: दास देव (2018)
Music By: संदेश शांडिल्य
Lyrics By: दीपक रमोला
Performed By: रेखा भारद्वाज

आधी रोटी जब खाऊँ
जब डेढ़ करेला होय
सेज पे सोवन तब जाऊँ
जब मन का छैला होय
मारी यार ने नजरिया
छल्ला छाप री चुनरिया
मारी यार ने नजरिया
छल्ला छाप री चुनरिया
सरके हाय सरकती जाये सरकती जाये
सरके हाय सरकती जाये सरकती जाये
(छल्ला छाप री चुनरिया)

तोहे बीच बजार दिया
जिया ई उधार सैयां, हो हो हो सैयां हो
करे जिद बेकार थामे
जमुना के पार बैयाँ, हो हो हो सैयां हो
हो आधी पौनी थोड़ी मैं
तेरे इश्क में हो गयी पूरी मैं
तू चिल्लम का धुआँ-धुआँ
उसपे भांग धतूरी मैं
हाय हाय हाय हाय
किया है हवाले मैंने जिया ये सलोना
मुझपे किया है, क्या जादू टोना
कच्ची कैरी सी उमरिया
तेरे एतर से गुजरिया
महकी जाये महकती जाये महकती जाये
महकी जाये महकती जाये महकती जाये
आधी रोटी जब खाऊँ...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...