Movie/Album: 5 वेडिंग्स (2018)
Music By: विभास
Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल
सोने से पहले देख के सोना
नींद में पूछो कि तुम हो ना
सुबह-सुबह जब आँखें मैं खोलूँ
आ के सिरहाने तुम बैठो ना
मेरे लिए तेरा इतना करना ही काफ़ी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
मुझको तुमसे इश्क़...
आँख में तेरी घर हो मेरा
गोद में तेरी सर हो मेरा
पूछते हो जब कैसा हूँ मैं
हाल तभी बेहतर हो मेरा
मेरी रज़ा तू जान गया
अब तू भी क्या राज़ी है
मुझको तुमसे इश्क़...
काँधे पे तेरे सर रखते ही
मुझको बहुत आराम मिले
मेरे दिन मेरी दोपहर को
तुझसे ही तो शाम मिले
तेरे बिना तो मेरी हर
इक साँस आधी है
मुझको तुमसे इश्क़...
Music By: विभास
Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल
सोने से पहले देख के सोना
नींद में पूछो कि तुम हो ना
सुबह-सुबह जब आँखें मैं खोलूँ
आ के सिरहाने तुम बैठो ना
मेरे लिए तेरा इतना करना ही काफ़ी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
मुझको तुमसे इश्क़...
आँख में तेरी घर हो मेरा
गोद में तेरी सर हो मेरा
पूछते हो जब कैसा हूँ मैं
हाल तभी बेहतर हो मेरा
मेरी रज़ा तू जान गया
अब तू भी क्या राज़ी है
मुझको तुमसे इश्क़...
काँधे पे तेरे सर रखते ही
मुझको बहुत आराम मिले
मेरे दिन मेरी दोपहर को
तुझसे ही तो शाम मिले
तेरे बिना तो मेरी हर
इक साँस आधी है
मुझको तुमसे इश्क़...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...