जानाँ - Jaana (S.P.Balasubrahmanyam, Duniya Dilwalon Ki)

Movie/Album: दुनिया दिलवालों की (1996)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: पी.के.मिश्रा, महबूब
Performed By: एस.पी.बालासुब्रह्मण्यम

जानाँ जानाँ जानाँ जानाँ

देखा नहीं है तुझको कल से
पल पल कटे मेरा मुश्किल से
आ पूछ ले ज़रा इस दिल से, जानाँ
राहों को मैं तेरे तकता हूँ
जी जी के मैं यहाँ मरता हूँ
मैं प्यार बस, तुझे करता हूँ, जानाँ जानाँ
समझाऊँ मैं कैसे इस दिल को (जानाँ)
ये माने ना, (जानाँ) ये समझे ना
देखा नहीं है तुझको...

इक पल भी लगता है, इक साल जैसा
तेरे बिना ओ जान-ए-जाँ
तू साथ हो मेरे, इक साल इक पल
लगने लगेगा जानाँ
तू झूठ भी कह दे, है प्यार तुझको
मिल जाएगी सारी दुनिया ये मुझको
मैं बन गया हूँ दीवाना
देखा नहीं है तुझको...

तू जो नहीं है तो, लगता है ऐसे
कुछ भी नहीं है ये जहां
मिल के जुदा न हो, इक बार ऐसे
मुझको मेरी जाँ मिल जाना
देखूँ तो मैं देखूँ, तुझको ही जानम
सोचूँ तो मैं सोचूँ, तुझको ही जानम
मर जाऊँगा तेरे बिना
देखा नहीं है तुझको...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...