Movie/Album: तुमको ना भूल पायेंगे (2002)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: अल्का याग्निक, कमाल खान
क्यूँ खनके तेरी चूड़ी, क्यूँ चमके तेरी बिंदिया
क्यूँ छनके तेरी पायल, क्यूँ खनके तेरा कंगना
मेरी चूड़ी, मेरी बिंदिया, मेरे पायल कंगना
अरे अपने होश गँवा बैठे हैं
जबसे मिले हो तुम सजना
क्यूँ खनके तेरी चूड़ी...
जवानी में ऐसा होता है गोरी
खनकता है कंगना, बजती है चूड़ी
मोहब्बत ना समझे कैसा है अनाड़ी
मोहब्बत नहीं तो कैसी जवानी
रब ने बनाई है जोड़ी हमारी
मेरी चूड़ी, मेरी बिंदिया...
मैं ना मिला तो कैसे जिओगी
अपनी मोहब्बत किसको कहोगी
कल जो भी होगा किसको ख़बर है
ज़रा सोचो तन्हा कैसे रहोगी
मैं तो मर जाऊँगी, कुछ कर जाऊँगी
तूने साथ जो मेरा छोड़ा...
मेरा सब कुछ तेरे सदके
सुन ले दिलबर जानी
अरे अपनी जान गँवा दूँगा
मैं तुझपे ओ दीवानी
क्यूँ खनके तेरी चूड़ी....
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: अल्का याग्निक, कमाल खान
क्यूँ खनके तेरी चूड़ी, क्यूँ चमके तेरी बिंदिया
क्यूँ छनके तेरी पायल, क्यूँ खनके तेरा कंगना
मेरी चूड़ी, मेरी बिंदिया, मेरे पायल कंगना
अरे अपने होश गँवा बैठे हैं
जबसे मिले हो तुम सजना
क्यूँ खनके तेरी चूड़ी...
जवानी में ऐसा होता है गोरी
खनकता है कंगना, बजती है चूड़ी
मोहब्बत ना समझे कैसा है अनाड़ी
मोहब्बत नहीं तो कैसी जवानी
रब ने बनाई है जोड़ी हमारी
मेरी चूड़ी, मेरी बिंदिया...
मैं ना मिला तो कैसे जिओगी
अपनी मोहब्बत किसको कहोगी
कल जो भी होगा किसको ख़बर है
ज़रा सोचो तन्हा कैसे रहोगी
मैं तो मर जाऊँगी, कुछ कर जाऊँगी
तूने साथ जो मेरा छोड़ा...
मेरा सब कुछ तेरे सदके
सुन ले दिलबर जानी
अरे अपनी जान गँवा दूँगा
मैं तुझपे ओ दीवानी
क्यूँ खनके तेरी चूड़ी....
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...