लगी हवा दिल को - Lagi Hawa Dil Ko (Gurinder Seagal, Mika Singh, Nawabzaade)

Movie/Album: नवाबज़ादे (2018)
Music By: गुरिंदर सहगल
Lyrics By: संदीप नाथ
Performed By: मीका सिंह, गुरिंदर सैगल, अल्तमश, नेटल

आँखों ने तेरी, जो भी है कहा
मेरी आँखों ने, इक पल में पढ़ लिया
आँखों ने तेरी...
बातों ने तेरी, इशारा कर दिया
दिल को हमारे, आवारा कर दिया
जानियाँ मेरे जानियाँ
तू बन के साया संग है
जानियाँ मेरे जानियाँ
तू रूह का रंग है
लगी हवा दिल को इश्क दी
लगी हवा दिल को
लगी हवा दिल को...

नज़र की खिड़कियाँ खुल रही हैं
ज़ुबाँ पे मिसरी सी घुल रही है
समाँ ये कुछ अलबेला हो गया
नज़र की खिड़कियाँ...
फ़िज़ा नशे में मचल रही है
हवाएँ मद्धम सी चल रही हैं
समाँ ये कुछ अलबेला हो गया
मेरे दिल का तेरे दिल से जो टांका जुड़ गया
कुछ फुर्र सा हुआ और दिल का तोता उड़ गया
इश्क इश्क तेरी हवा लग गयी
दिल को मेरे तेरी हवा लग गयी
इश्क इश्क तेरी हवा लग गयी हो
इश्क इश्क तेरी हवा लग गयी...

हो जिसको माँगा था दिल ने
उसने आवाज़ लगायी
तुमसे कुछ कहना है ये
कह के मेरी लाइफ बनायी
हो जिसको माँगा था...
स्वीट स्वीट सी, हीट हीट सी
स्वीट स्वीट सी हीट हीट सी
लगी हवा दिल को
लगी लगी लगी लगी हवा दिल को
इश्क की लगी हवा दिल को
लगी लगी लगी लगी...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...