तरीफाँ - Tareefan (Badshah, Lisa, Qaran, Veere Di Wedding)

Movie/Album: वीरे दी वेडिंग (2018)
Music By: बादशाह, करन
Lyrics By: बादशाह, करन, रूपिन पाहवा
Performed By: बादशाह, लीज़ा मिश्र, करण

कानों में एक दिल की बात सुणावाँ नी
तेनु हँसदा वेख के जग नू मैं पुल जावाँ नी
दस दे कित्ता गल तैनू समझावाँ नी
ओ अब तू छड़ दे ओहनु जो ऐ तेरे नाल
नखरे क्यों करदी ऐ मैनु जचदा नहीं
किन्ना सवाल करदी एन्ना मैं सुणता नहीं
होर दस्स किन्नियाँ तरीफां, चाहिदी ऐ तेनु
होर दस्स किन्नियाँ तरीफाँ...

बेबी मेरा माइंड, तू करे ब्लो
बाकी करे शाइन, तू करे ग्लो
जींस है डाली
डाली तूने जो वो तेरी बूट पे टाइट
बेबी जैसे मेरा फ़्लो
बेबी गॉड डैम तू है हंड्रेड
बाकी एवरेज तू है सैवेज
बेबी तू है रॉ
मुझे तेरी बॉडी की हर वो चीज़ लगे सेक्सी
जो बाकियों को लगती है फ्लॉ
बेबी लेट्स गो, राइट नाउ
देखो मुझे वेट ना इतनी कराओ
लक्क तेरा लीन बातें तेरी मीन
डायटिंग पे है तो क्यूँ खाती भाव
होर दस्स किन्नियाँ तरीफाँ...

क्यूँ समझे ना बातें मेरी तू क्यूँ ऐ लड़दी
सूरत ए सोहणी सीरत तेरी बेवफ़ा
समझे ना इशारे हाँ किन्नी वारी मैं कहा
तू आज चल मेरे नाल
नखरे क्यों करदी ऐ...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...