तू दिल की ख़ुशी - Tu Dil Ki Khushi (Sunidhi Chauhan, Lucky Ali, Sur)

Movie/Album: सुर (2002)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: सुनिधि चौहान, लकी अली

तू दिल की ख़ुशी, दिल की प्यास तू
मेरे तन में मेरी साँस तू
कमी थी जो मुझमें, वो ही तो मोहब्बत है तू
ज़िन्दगी में मेरी, आसमाँ की इनायत है तू
तू दिल की ख़ुशी...

फिर से नयी दुनिया बनी, महके ज़मीं तेरे कारण
पहले कहाँ ऐसी थी मैं, मैं हूँ हसीं तेरे कारण
न ना ना ये सब झूठ है
मैं तो हूँ सदा से एक पागल
मेरा नहीं काम ये, तुम ख़ुदा की हो रोशनी
ज़िन्दगी में मेरी, आसमाँ की इनायत है तू
तू दिल की ख़ुशी...

यूँ तो वो ही हर रंग है, हर पल का है वो ही मौसम
अपना मगर लगता है अब, तेरी तरह सारा आलम
न ना ना पहले भी ऐसा ही था
तू तो था हमेशा मुझमें शामिल
सदियों से खोये थे हम, हमको अब मिली ज़िन्दगी
ज़िन्दगी में मेरी, आसमाँ की इनायत है
तू दिल की ख़ुशी...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...