बह चला - Beh Chala (Yasser Desai, Shashwat Sachdev, Uri)

Movie/Album: उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)
Music By: शाश्वत सचदेव
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: यासेर देसाई, शाश्वत सचदेव

ज़िन्दगी हाँ, थोड़े थोड़े फ़ासले थे
कुछ तेरे कुछ मेरे क्यूँ दरमियाँ
ज़िन्दगी हाँ, थी जो शिकायतों को
कुछ तूने कुछ मैंने सुलझा लिया
ज़िंदगी हाँ...

तेरे इशारों पे मैं चलता रहा
मेरे इशारों पे तू भी चल कभी
तेरे इशारों पे मैं चलता रहा
मेरे इशारों पे तू चल कभी
बह चला बह चला
मुसाफ़िरे कहाँ बह चला
बह चला बह चला
बह चला बह चला...

आधे, आधे यहीं
आधे, और कहीं

ज़िन्दगी हाँ, टूटे टूटे तिनकों को
चुन लें हम बुन लें हम इक आशियाँ
ज़िन्दगी हाँ, छोटे छोटे पर लेकर
चल देखें जाएँ कहाँ आसमाँ
कतरा-कतरा मैं तुझे चुनता रहा
कतरा-कतरा फिर तू भी बिखर गई
कतरा-कतरा मैं तुझे चुनता रहा
कतरा-कतरा तू बिखर गयी
बह चला बह चला...

हैं हम मिले, सौ सौ दफ़ा
फिर भी क्यूँ तू मिले अजनबी की तरह
है मंज़िलें, सब कहीं यहाँ
फिर भी रास्तों में रास्ते उलझ रहे यहाँ
कितना भी मैं चलूँ तेरी ओर
होती कम ही नहीं क्यूँ कभी दूरियाँ
तेरे इशारों पे मैं...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...