भीगे भीगे - Bheege Bheege (Ankit Tiwari, Sunidhi Chauhan, Amavas)

Movie/Album: अमावस (2019)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: अनुराग भोमिया
Performed By: अंकित तिवारी, सुनिधि चौहान

प्यासे प्यासे लबों पे
बरसा दे बारिशें
बरसा दे बारिशें
सुलगा सुलगा बदन है
भडकी है आतिशें
भडकी है आतिशें
तेरी तलब लगी है हर सू
मेरा मतलब ही है बस तू
ओ भीगे भीगे से लम्हें
भीगे भीगे से हम हैं
भीगे भीगे पर खौले-खौले से
भीगे भीगे...

ना हूँ मै बस में आ
बाहों में कस ले आ
है तन-बदन तो तर बतर हुआ
धीरे धीरे
कुछ सोच है बहकी
कछ साँस दहकी दहकी
है ये असर जो इस कदर छुआ
धीरे धीरे
गीली-गीली हैं ये साँसें
भीगा भीगा है ये मन
तेरी तलब लगी है हर सू...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...