Movie/Album: उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)
Music By: शाश्वत सचदेव
Lyrics By: कुमार, डी एमसी
Performed By: दलेर मेहंदी, शाश्वत सचदेव, डी एमसी
ज़िद है मेरी दर्द चीर के निकल चुका
मौका मिले तो करूँ मैं ये दोबारा
जुनूँ की आग में उबलती मेरी कोशिशों को
चाहिए ना कोई और सहारा
(ज़िद है) ज़िद है मेरी दर्द चीर के...
जग्गा जितेया ते मिलण बधाइयाँ
जग्गा जितेया, जग्गा
जग्गा जितेया ते मिलण बधाइयाँ
जग्गा जितेया
जितेया ते मिलण बधाइयाँ
के आया है फ़तेह करके सूरमा
सूरमा के माने है डमेया एक सूरमा
सूरमा, सूरमा, सूरमा
सूरमा...
जग्गा लिख गया नयी कहाणी
जग्गा लिख गया, जग्गा
रोके वो काफ़ी, रुके ना तू तो
टोके तो वो काफ़ी, झुके ज़रा भी
रुकेगी ना पर इनकलाबी
मन है राज़ी डरना क्यूँ
अब अपनी बारी मार ही लेंगे
अब तो बाज़ी
जग्गा लिख गया नयी कहाणी
जग्गा लिख गया, जग्गा
जग्गा जितेया ते मिलण...
(ज़िद है) ज़िद है मेरी दर्द चीर के...
जग्गे तो जोश तूफानी, जग्गा
जग्गे नू चढ़ी जवानी, जग्गा
ओ जग्गा सुनेना किसी की
के जग्गा करे मनमानी
जग्गे तो जोश तूफानी...
जग्गा जितेया ते मिलण...
Music By: शाश्वत सचदेव
Lyrics By: कुमार, डी एमसी
Performed By: दलेर मेहंदी, शाश्वत सचदेव, डी एमसी
ज़िद है मेरी दर्द चीर के निकल चुका
मौका मिले तो करूँ मैं ये दोबारा
जुनूँ की आग में उबलती मेरी कोशिशों को
चाहिए ना कोई और सहारा
(ज़िद है) ज़िद है मेरी दर्द चीर के...
जग्गा जितेया ते मिलण बधाइयाँ
जग्गा जितेया, जग्गा
जग्गा जितेया ते मिलण बधाइयाँ
जग्गा जितेया
जितेया ते मिलण बधाइयाँ
के आया है फ़तेह करके सूरमा
सूरमा के माने है डमेया एक सूरमा
सूरमा, सूरमा, सूरमा
सूरमा...
जग्गा लिख गया नयी कहाणी
जग्गा लिख गया, जग्गा
रोके वो काफ़ी, रुके ना तू तो
टोके तो वो काफ़ी, झुके ज़रा भी
रुकेगी ना पर इनकलाबी
मन है राज़ी डरना क्यूँ
अब अपनी बारी मार ही लेंगे
अब तो बाज़ी
जग्गा लिख गया नयी कहाणी
जग्गा लिख गया, जग्गा
जग्गा जितेया ते मिलण...
(ज़िद है) ज़िद है मेरी दर्द चीर के...
जग्गे तो जोश तूफानी, जग्गा
जग्गे नू चढ़ी जवानी, जग्गा
ओ जग्गा सुनेना किसी की
के जग्गा करे मनमानी
जग्गे तो जोश तूफानी...
जग्गा जितेया ते मिलण...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...