शेर आया शेर - Sher Aaya Sher (Major C, Divine, Gully Boy)

Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: मेजर सी
Lyrics By: डिवाइन
Performed By: डिवाइन, मेजर सी

शेर की ज़ुबानी सुन ये शेर की कहानी
यहाँ रैप नहीं होता तेरे वहम को भगा दी
लड़कियाँ ना गाड़ी अपनी अलग ही आबादी
असल रैप का ये ज्वाला तेरे आत्मा में जगा दी
क्यूँकि फरक है
आ तुझ छेड़ने की तलब है
तू नकली वाला मरद
मर्दानगी पे कलंक
हैवानियत की शकल
जितनी तुझमे गरमी उससे
ज़्यादा गरम मेरा कलम
क्यूँ इतना बेशरम
क्या काम का वो आज
जिसमें तेरा कल नहीं
क्या काम का वो काम
जिसमे तू सफ़ल नहीं
बल नहीं, दिमाग की ज़रूरत
तेरे भाई की हुकूमत
सच्चाई की ये सूरत

आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
आ भाग भाग भाग आया..
सच्चाई की है लहर
हर मोहल्ले में कहर

आ दादागीरी बंद कर
तू चल तो संभल कर
खुद को तू ढूंढ के
तू उसको अमल कर
नकली गुरुर, उसको मसल कर
नकली वजूद, उसको कुचल कर
आ ज़रा कम कर
शाणेगीरी कम कर
आ ज़रा कम कर
लुख्खेगीरी कम कर
आ ठंडा कर जो
बुख़ार तेरे सर पर कम कर
गुरूर ये ख़तम कर
आ ज़रा कम कर...
आ भाग भाग भाग आया...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...