भूत हूँ मैं (शीर्षक गीत) - Bhoot Hoon Main (Sunidhi Chauhan, Salim Merchant, Vijay Prakash, Title)

Movie/Album: भूत (2003)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: ललित मराठे
Performed By: सलीम मर्चेंट, सुनिधि चौहान, विजय प्रकाश

ना आह है, ना राह है
ना जिस्म है, ना जाँ है
अँधेरा हूँ प्यास हूँ मैं
भूत हूँ मैं, भूत हूँ मैं

ना दर्द है, ना उमंग है
ना आस है, ना साँस है
रौंदी हुई आग हूँ मैं
भूत हूँ मैं...

मैं हूँ, ज़िन्दा हूँ, सोई नहीं
भूत हूँ मैं...

बेचैन-सा सैलाब है
ज़ालिमाना तेज़ाब है
ज़हर ला-इलाज हूँ मैं
भूत हूँ मैं...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...