लैला - Laila (Dhvani Bhanushali, Notebook)

Movie/Album: नोटबुक (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय
Performed By: ध्वनि भानुशाली

मेरे सर पे होगी धुन तेरी
तेरे सर पे मेरा फ़तूर होगा
मुझे तुमपे नाज़ है जितना
तुम्हें मुझपे उतना ग़रूर होगा
मैं लैला की तरहा
तू मजनू सा मशहूर होगा
देखना ये एक दिन ज़रूर होगा
देखना ये एक दिन...

चाँदनी से धूप तक
वहीं पे बिखरेगी
जिस जगह मिलेंगे हम
ये देखना
आसमां भी टूटेगा
ज़मीं भी पिघलेगी
जिस जगह मिलेंगे हम
ये देखना
बेचैनियों का समां रहेगा
होगा ये भी देखना
दर्द में ये जहां रहेगा
होगा ये भी देखना
हाँ यही होगा
थोड़ा-थोड़ा तेरा होगा
थोड़ा-थोड़ा मेरा कसूर होगा
मुझे तुमपे नाज़ है जितना...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...