मोहब्बत है मिर्ची - Mohabbat Hai Mirchi (Shaan, Gayatri Iyer, Chura Liyaa Hai Tumne)

Movie/Album: चुरा लिया है तुमने (2003)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: संजय छेल
Performed By: शान, गायत्री अय्यर

जान हथेली पे रख लो
आँखों से मोती चख लो
तीखी-तीखी तेज़-तेज़ ये
सूली पर है सेज-सेज ये
ईमान बना के तुम रख लो
मोहब्बत है मिर्ची, मोहब्बत है मिर्ची
मोहब्बत है मिर्ची सनम
उलझी-उलझी, तिरछी-तिरछी
मोहब्बत की गलियाँ सनम
मोहब्बत है मिर्ची...

हर वक़्त लगाये आग-आग
किस्मत जाएगी जाग-जाग
तुम पल-पल जी लो और मर लो
नस-नस में जवानी को भर लो
दुनिया से ले लो पंगा
प्यार की बहने दो गंगा
बिजली-बिजली बर्फ-बर्फ़ ये
मीठा-मीठा दर्द दर्द ये
जान में जन्नत तो भर लो
मोहब्बत है मिर्ची...

इश्क आग का दरिया रे, दरिया रे
डूब के पार है जाना
देखे ज़माना

श्रृंगार सजाये प्यार प्यार
अंगार जलाये प्यार प्यार
संसार चलाये प्यार प्यार
दर-बार डुबाये प्यार प्यार
चाहे ले आशिक़ की बली
प्यार तो है मासूम कली
खुशबू जैसी नरम-नरम ये
जुगनू जैसी गर्म-गर्म ये
प्यार से प्यार ज़रा कर लो
मोहब्बत है मिर्ची...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...