मुखड़ा वेख के - Mukhda Vekh Ke (Mika Singh, Dhvani Bhanushali, De De Pyaar De)

Movie/Album: दे दे प्यार दे (2019)
Music By: मंज म्यूज़िक
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीका सिंह, ध्वनि भानुशाली

हो बिल्लो नि बिल्लो तेरी अंख मिनियेचर
हो दो सिप लगे बढ़ गया टेम्परेचर
नशा जी हाँ मेनू चढ़ गया नी
हो दिल दा पता नि तेरा, केहो जेहा होणा
मैं ता मुखड़ा वेख के, आय हाय
दिल दा पता नि तेरा, केहो जेहा होणा
मैं ता मुखड़ा वेख के मर गया नी
दिल दा पता नि...

वड़ियां नि मार लफंगेया वे उड़ उड़ के
मारे मुझे लाइन नि हीरो सारे बॉलीवुड के
मेरी हॉट कमर जो हिलदी ए
जो देखे ठंडक मिलदी ए
रब जी दा कर थैंक
एहणा सोंणा मुंडा तेरे पीछे पड़ गया नी
दिल दा पता नि...

रोज़ राती फ़ोन मैनू करे ट्रिंग ट्रिंग वे (ट्रिंग वे)
सुनेयो कोड़ो गेंदा लेके आया रिंग वे
आहा, रोज़ राती फ़ोन मैनू करे ट्रिंग ट्रिंग वे
सुनेयो कोड़ो गेंदा लेके आया रिंग नू
करनी सीएस मैनू कर गया नी
केंदा
दिल दा पता नि...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...