ट्रेन सॉंग - Train Song (Raghu Dixit, Karsh Kale, Gully Boy)

Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: मिडिवल पंडित्ज़, कर्ष काले, रघु दीक्षित
Lyrics By: जावेद अख्तर, कर्ष काले, गौरव रैना, तपन राज
Performed By: रघु दीक्षित, कर्ष काले

जीवन जीवन, दरिया दरिया
एक जो पार करो दूसरा दरिया मिले
ओ सावन सावन, बगिया बगिया
यूँ भी होता है कि पत्थर पे भी हैं फूल खिले
सीधे पत्ते पड़े बाज़ी ये तू जीत गया
वक़्त मुश्किल था मगर जैसे भी हो बीत गया
आज दुनिया भी तेरे साथ गुनगुनाती है
कल अकेला ही था जो दुःख भरा वो गीत गया

आई हैव बीन रनिंग हाफवे अराउंड द वर्ल्ड
देन आई फाउंड माइसेल्फ ऐट द स्टेशन वन डे
आई वॉज़ हेडिंग अप हार्टलैंड ऑफ़ डिज़ायर्स
एग्जिट टू द लेफ्ट एंड आई सॉ अ गर्ल स्टैंडिंग देयर
एंड शी सेड, हे मैन व्हाई यू वाना टेक दैट ट्रेन
दिस इंडियन समर स्काई
द अनफॉरगेटेबल फायर इन हर ऑयज़
टूक ऑल ऑफ़ माय अटेंशन
आई हैड एव्री इंटेंशन ऑफ़ वॉकिंग अवे
बट देन आई रियलाइज़्ड, शीज़ गोना लव मी टुडे
दैट्स व्हाट आई सेड, शीज़ गोना लव मी टुडे
एंड आई सैंग, एव्रीबॉडी सिंग अलॉन्ग
वो-ओ-ओ-ओsssss...

सपने जिनमें हों ऐसी हों तेरी आँखें
प्यार हो जिनमें हों ऐसी ही तेरी बातें
जिनमें उम्मीदें हों ऐसे ही तेरे दिन हों
चैन हो जिनमें, हों ऐसी ही तेरी रातें
दरिया दरिया, जीवन जीवन
धड़कन धड़कन, कहता है मन
तू जीते और गम हारे
होते रहे वारे न्यारे
वो-ओ-ओ-ओsssss...
शीज़ गोना लव मी टुडे (वो-ओ-ओ-ओss)
दैट्स व्हाट आई सेड
शीज़ गोना लव मी टुडे (वो-ओ-ओ-ओss)
एंड आई सैंग, एव्रीबॉडी सिंग अलॉन्ग

सीधे पत्ते पड़े बाज़ी तू जीत गया
वक़्त मुश्किल था मगर जैसे भी हो बीत गया
आज दुनिया भी तेरे साथ गुनगुनाती है
कल अकेला ही था जो दुःख भरा वो गीत गया
वो-ओ-ओ-ओsssss...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...