रॉक एन रोल - Rock N Roll (Shankar, Shaan, Mahalakshmi, Kabhi Alvida Naa Kehna)

Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन, शान, महालक्ष्मी अय्यर

हे व्हाट्स विद यू बेबी
आई नेवर नेवर नेवर नेवर नेवर फेल्ट दिस वे बिफोर
हे कम अ लिटिल क्लोज़र
बेबी, बेबी बेबी वाना स्टील योर हार्ट अवे

अरे गोरे-गोरे मुखड़े, चाँद के टुकड़े
काली-काली ज़ुल्फ़ें, नीली-नीली आँखे
अरे गोरे गोरे मुखड़े (बी माय लव)
चाँद के टुकड़े (बी माय लव)
काली-काली ज़ुल्फ़ें (बी माय लव)
नीली-नीली आँखे (बी माय लव)

ख़्वाब दिखा दे,राह भुला दे, होश उड़ा दे सब के
चैन मिटा दे, तन सुलगा दे, मन में दे मस्ती घोल
रॉक एन रोल सोणिये, डोले ये मन तेरे लिए
रॉक एन रोल सोणिये, कभी तू भी तो मेरे संग डोल...

ये लचकीले से तन , ये बलखाते बदन
पहले दिल है माँगते, फिर माँगते हैं जाँ
हाँ, ये रंगीं बिजलियाँ, ये जादूगरनियाँ
देखी हैं सौ बार पर हूँ आज भी हैराँ
ओ देखो आए, ओ देखो जाए
किस नाज़ से नखरे से झूम के
अप्सराएँ, हसीनाएँ
एक पल को जो देख ले घूम के
ओ सारे जमाना, हो दीवाना
दुनिया गिरे कदमों पे
फिर भी ये परियाँ, हुस्न की कलियाँ
समझे ना प्यार के बोल
रॉक एन रोल सोणिये...

ओ सर पे टोपी लाल, हाथ मे रेशम का रुमाल
हो तेरा क्या कहना
ओए गोरे-गोरे गाल, गाल पर उलझे-उलझे बाल
हो तेरा क्या कहना

ये दिलबर ये हसीं, ये तो जाने नहीं
प्यार है क्या चीज़ और होती वफ़ा है क्या
हो, ये पत्थर के सनम, इनको किसका है ग़म
हम पे क्या गुज़री भला इनको पता है क्या
ये अंजाने, ये बेगाने, इन्हें काम है क्या ज़ज्बात से
न ये जाने, न यह माने, दिल टूटे हैं इनके हाथ से
ओ, आग से ठंडक, बर्फ से गर्मी, माँग के हम पछताए
क्या ना भुलाए, हमने गँवाए, दिन कितने अनमोल
रॉक एन रोल सोणिये...

रॉक एन रोल टू द बीट ऑफ द ढोल
कम ऑन शेक योर बॉडी, शेक योर बॉडी
रॉक एन रोल
रॉक एन रोल टू द बीट ऑफ द ढोल
हनी हनी हनी हनी हनी मेरे संग डोल

गोरे गोरे मुखड़े...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...