तुझे कितना चाहने लगे - Tujhe Kitna Chahne Lage (Arijit Singh, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: मिथुन शर्मा
Lyrics By: मिथुन शर्मा
Performed By: अरिजीत सिंह

दिल का दरिया, बह ही गया
इश्क इबादत, बन ही गया
खुद को मुझे, तू सौंप दे
मेरी ज़रूरत, तू बन गया
बात दिल की, नज़रों ने की
सच कह रहा, तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
बात दिल की, नज़रों ने की...

इस जगह आ गयी, चाहतें अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारी दुनिया से ही
तेरे इश्क पे हाँ, हक़ मेरा ही तो है
कह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
जिस रास्ते तू ना मिले
उसपे ना हो मेरे कदम
तेरे बिन अब ना लेंगे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...