आज की रात - Aaj Ki Raat (Mahalakshmi Iyer, Sonu Nigam, Alisha Chinai, Don)

Movie/Album: डॉन (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, महालक्ष्मी अय्यर, अलीशा चिनॉय

शाम है, जाम है
और है नशा
तन भी है, मन भी है
पिघला हुआ
छाई है, रंगीनियाँ
फिर भी है, बेताबियाँ
क्यूँ धड़कता है दिल
क्यूँ ये कहता है दिल
दीवानों को अब तक नहीं है ये पता
आज की रात, होना है क्या
पाना है क्या, खोना है क्या
आज की रात...

दो घड़ी में यहाँ जाने क्या होगा
जो हमेशा था मेरा फिर मेरा होगा
कौन किसके दिल में है फैसला होगा
फैसला है यही, जीत होगी मेरी
ओ दीवानों को अब तक...

आओ मैं तुमसे कहूँ बात चुपके से
रंग बदलेगी पल में रात चुपके से
तुमको ले जाऊँगा फिर साथ चुपके से
जाओगे तुम कहाँ, देखो मैं हूँ यहाँ
दीवानों को अब तक...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...