आया रे - Aaya Re (Kunal Ganjawala, Sunidhi Chauhan, Chup Chup Ke)

Movie/Album: चुप चुप के (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: कुनाल गांजावाला, सुनिधि चौहान

आया रे आया रे
ये दिल तुमपे आया रे
ओ सनम, ओ सनम
छाया रे, छाया रे
नशा तेरा ही छाया रे
ओ सनम, ओ सनम
आया रे...

देखा जो तुमको तुमको पहली नज़र
गुम हुए होश हुआ मैं हुआ बेख़बर
आया रे आया रे...

हो, मैंने सोचा ना था ऐसा हो जाएगा
मेरे सपनों का महबूब मिल जाएगा
हो, अब तो काटें भी मुझको तो कलियाँ लगें
मेरे दिल में ये अरमाँ मचलने लगे
आया रे आया रे...

चाहतों ने किया मुझ पे ऐसा असर
जहाँ देखूँ मैं देखूँ तुझे हमसफ़र
मेरी खामोशियाँ भी ज़ुबाँ बन गईं
मेरी बेताबियाँ दास्ताँ बन गईं
आया रे आया रे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...