दिल विच लगेया - Dil Vich Lagya (Himesh, Sonu, Kunal, Akriti, Chup Chup Ke)

Movie/Album: चुप चुप के (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, सोनू निगम, कुनाल गांजावाला, आकृति कक्कड़

दिल विच लगिया वे
दिल विच लगिया वे
दिल विच...

मजलिस तेरे इश्क की
ख्वाहिश तेरे इश्क की
बंदिश तेरे इश्क की
दिल विच लगिया...
जलवा तेरे इश्क़ का
चर्चा तेरे इश्क़ का
जज़्बा तेरे इश्क़ का
दिल विच लगिया...

ओ मेरे ढोलना, सुन दिल दी बोलियाँ
दिल तेरा हो लिया, हो लिया रे
दिल विच लगिया...
मजलिस तेरे इश्क की...

दिल विच लगिया...
तेरे मेरे प्यार का, अंदाज़ है दिलनशीं
तुझसा ना कोई यहाँ, कोई कहीं
मैं बस तेरी याद में, खोया रहूँ रात दिन
अब ज़िन्दगी जानेमन क्या तेरे बिन
ओ मेरे ढोलना...

दिल विच लगिया...
दीवानगी का नशा, आया है कुछ इस क़दर
तेरे सिवा आए ना कुछ भी नज़र
मुझको तो अब हर घड़ी, बस है तेरी आरज़ू
साँसों में खुश्बू में है, बस तू ही तू
ओ मेरे ढोलना...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...