हमको दीवाना कर गए - Humko Deewana Kar Gaye (Sonu Nigam, Tulsi Kumar)

Movie/Album: हमको दीवाना कर गए (2006)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, तुलसी कुमार

तुम जो ना आते तो अच्छा था
आ के ना जाते तो अच्छा था
तुम जाते-जाते जाना
हमको दीवाना कर गए
तुम जाते-जाते...

दिल ना लगाते तो अच्छा था
ना तड़पते तो अच्छा था
अब दिल को क्या समझाना
हमको दीवाना कर गए
अब दिल को क्या समझाना
हमको दीवाना कर गए...

कभी हँस लेते हैं, कभी रो लेते हैं
हाल क्या, कर दिया
अपने एहसासों को, खुद सज़ा देते है
हाल क्या, कर दिया
हम थे तन्हा अच्छे भले
मिट गए क्यूँ वो फ़ासले
नज़रें चुराते तो अच्छा था
ना मुस्कुराते तो अच्छा था
तुम हँसते-हँसते जाना
हमको दीवाना कर गए...

प्यास क्या होती है, दर्द क्या होता है
कुछ नहीं, था पता
धड़कनें बढ़ती हैं, चैन क्यूँ खोता है
कुछ नहीं, था पता
अब नहीं है अपनी खबर
एक नशा है शाम-ओ-सहर
कुछ ना बताते तो अच्छा था
राज़ छुपाते तो अच्छा था
तुम मिलते-मिलते जाना
हमको दीवाना कर गए...

तुलसी कुमार
ज़िन्दगी भी क्या क्या
इम्तेहाँ लेती है
दिल को ना था पता
दो जुदा साँसों का
क्यों मिला देती है
दिल को ना था पता
मिल के भी हम, मिल ना सके
ज़ख्म दिल के सिल ना सके
ना टकराते तो अच्छा था
भूल जो पाते तो अच्छा था
तुम फिर से मिल के जाना
हम्म हम्म...

सोनू निगम
जान बन के कोई
जान ले जाता है
हो गयी क्या खता
मिल के तन्हाई का
दर्द दे जाता है
हो गयी क्या खता
दिल जो चाहे कर ना सके
चाह के भी मर ना सके
दिल ना लगाते तो अच्छा था
ना तड़पाते तो अच्छा था
अब दिल को क्या समझाना
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...