सोणिये - Soniye (K.K., Sunidhi Chauhan, Aksar)

Movie/Album: अक्सर (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: के.के., सुनिधि चौहान

सोह्निये सोह्निये, सोह्निये सोह्निये
सोह्निये सोह्निये, सोह्निये सोह्निये

तू ही तू ही मेरी मंज़िल
तू ही चाहत में है शामिल
कुछ ऐसा कह दो चाहे दिल
तेरे बिना मेरी सुबह नहीं चलती
तेरे बिना मेरी शाम नहीं ढलती
तेरे बिना मेरी जाँ है पिघलती
सोणिये सोणिये, सोणिये सोणिये

यू आर माय लव, यू आर माय लाइफ
यू आर द वन, डीप इन माय हार्ट
यू आर माय लव यू...

तू ही मेरे, तू ही मेरे
इश्क़ की इब्तेदा है
तू ही मेरे, तू ही मेरे
इश्क़ की इन्तेहा है
साँसों की जुम्बिश कहती है
कुछ नहीं तेरे सिवा है
तेरे बिना मेरी सुबह...

आई गॉट टू मूव ऑन
आई गॉट टू मूव ऑन
आई गॉट टू मूव ऑन
आई गॉट टू मूव ऑन

डूबे डूबे जिस्म-ओ-जाँ है
प्यार की बारिशों में
जी रहा हूँ, जी रहा हूँ
मैं तेरी ख़्वाहिशों में
भूल के मैं दुनिया सारी
खोया तेरे नशे में
तेरे बिना मेरी सुबह...

कहकशां है तेरा चेहरा
यादों में है तेरा पेहरा
तेरा मेरा नाता बड़ा गहरा
तेरे बिना मेरी सुबह...

यू आर माय लव
यू आर माय लाइफ
यू विल ऑलवेज बी
डीप इन माय हार्ट
यू आर माय लव...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...