आशिकाना आलम - Aashiqana Aalam (Himesh, Vinit, Alka, Sunidhi, Good Boy Bad Boy)

Movie/Album: गुड बॉय बैड बॉय (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, विनीत, अल्का याग्निक, सुनिधि चौहान

आशिकाना आलम है
इश्क निभा जा
आजा आजा आजा
जनाब-ए-आली आजा
आशिकाना आलम है...

उम्मीद, तेरी, तेरा, नशा
इस दिल में और क्या है
इस दिल में और क्या है
आशिकाना आलम है...

गवाही देती है धड़कन
तू ही मेरा यार, तू ही मेरा प्यार
तू ही इन्तज़ार है
ये कहती है दिल की तड़पन
तू ही मेरा ख्वाब, तू मेरे बेचैन
दिल का दावेदार है
तू मेरा है जहां, तुझसे हर दास्तां
आशिकाना आलम है...

रगों में तू है समाई
तेरी तमन्ना से, तेरी मोहब्बत से
जीने का एहसास है
तेरी ही बेताबी छाई
माँगू दुआओं में, तुझको खुदा से मैं
साँसों की तू प्यास है
तू मेरा दीवानापन, लागी तुझी से लगन
आशिकाना आलम है...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...