इस पल मैं हूँ - Is Pal Main Hoon (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: पीयूष मिश्रा
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

इस पल मैं हूँ, या तुम भी हो
या दोनों हो के भी ना हैं
क्यूँ हो क्या हो
हो भी कि ना हो
या कहना सुनना मना है
इस पल मैं हूँ...

तुम्हें देख के याद आई
वही बिसरी कहानी
दीवाने का किस्सा
या फिर इक दीवानी
दोनों संग-संग रहते हर दम
ऐसा ये मैंने सुना है
इस पल मैं हूँ...

इश्क़ हुआ
तुम बता दो याद कोई
क्या पुरानी ले के आऊँ
या निशानी देती जाऊँ
या कहानी ले के जाऊँ
या कि मन को छोड़ दूँ जाये
ये जाता, जाता जहाँ है
इस पल मैं हूँ...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...