ये आईना - Ye Aaina (Shreya Ghoshal, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: श्रेया घोषाल

ये आईना है या तू है
जो रोज़ मुझको संवारे
इतना लगी सोचने क्यूँ
मैं आजकल तेरे बारे
तू झील ख़ामोशियों की
लफ़्ज़ों की मैं तो लहर हूँ
एहसास की तू है दुनिया
छोटा सा मैं एक शहर हूँ
ये आईना है या तू है...

ख़ुद से है अगर तू बेख़बर
बेख़बर रख लूँ मैं तेरा ख़याल क्या
चुपके चुपके तू नज़र में उतर
सपनों में लूँ मैं सम्भाल क्या
सपनों में लूँ मैं सम्भाल क्या
मैं दौड़ के पास आऊँ
तू नींद में जो पुकारे
मैं रेत हूँ, तू है दरिया
बैठी हूँ तेरे किनारे
ये आईना है या तू है...

तन्हा है अगर तेरा सफ़र
हमसफ़र तन्हाई का मैं जवाब हूँ
होगा मेरा भी असर
तू अगर पढ़ ले मैं तेरी किताब हूँ
पढ़ ले मैं तेरी किताब हूँ
सीने पे मुझको सजा के
जो रात सारे गुज़ारे
तो मैं सवेरे से कह दूँ
मेरे शहर तू ना आ रे
ये आईना है या तू है...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...