मेरी दुनिया तू - Meri Duniya Tu (Sonu Nigam, Shaan, Shankar Mahadevan, Heyy Babyy)

Movie/Album: हे बेबी (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, शान, शंकर महादेवन

मेरी दुनिया, मेरी दुनिया
मेरी दुनिया तू ही रे
मेरी खुशियाँ, मेरी खुशियाँ
मेरी खुशियाँ तू ही रे
रात दिन तेरे लिए सजदे करूँ
दुआएँ माँगूँ रे
मैं यहाँ अपने लिए रब से तेरी
बलाएँ माँगूँ रे

तूने ही जीना सिखाया
हमलोगों को अच्छा इंसां बनाया
ज़िन्दगी है तेरा साया
अनजानों को सीधा रास्ता दिखाया
तू नई इक रौशनी ले आई है
जीवन की राहों में
हर घड़ी गुज़रे तेरी सारी उमर
अब अपनी बाहों में

हमने की जो भी खतायें
हम झेलेंगे उनकी सारी सज़ा भी
हमने की जितनी जफ़ाएँ
हम उनसे भी अब करेंगे वफ़ा भी
हो हम नए मौसम नया आलम नया
बदले हैं अरमाँ भी
कह रही एहसास की गहराइयाँ
ठहरा है तूफ़ां भी
मेरी दुनिया, मेरी दुनिया...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...