साँस तो ले ले - Saans To Le Le (Badshah, Rico, Khandaani Shafakhana)

Movie/Album: खानदानी शफाखाना (2019)
Music By: बादशाह
Lyrics By: बादशाह
Performed By: बादशाह, रीको

अगला गाणा तुस्सी सुनोगे
पंजाब दे तड़कीले ते भड़कीले नौजवान
गबरू घातक दी आवाज़’च
इस गाणे दी फरमाइश कित्ती है
लुधिआणे तों सुखविंदर सिंह
होशिआरपुर तों बीबी बेदी
ते अजरोर तों मिंटू जी ने
पेश है बम्ब गाणा
(क्यूँकि, क्यूँकि, क्यूँकि
क्यूँ, क्यूँकि, क्यूँकि
ऑलराइट)

चंडीगढ़ पिच्छे सारा
लाके तू रखियाँ रखियाँ
सोलह तों छब्बी एक दा
बर्बरा ब्रैकेट सारा
ब्रिंग दैट बैक

चंडीगढ़ पिच्छे सारा
लाके तू राखियाँ नी
सोलह तों छब्बी एक दा
ब्रैकेट सारा पट्टेया नी
निकले जब तू सड़कों पे
आते जाते लड़कों के
ऐंवे बीपी से खेले, ले ले ले

रुक जा बेबी सांस तो ले ले
सांस तो ले ले
(ब्रेकेट मरिया)

ओ बेबी प्लान बनाती है
पर कभी ना टैम पे आती है
बट जब नैन मिलाती है
तो ट्रैफिक जैम कराती है
बेबी क्रेज़ी है
नाचे क्लब में ज़ोर लगा के
बेबी में बड़ी तेजी है
बिना पंख के मोर बणा दे

ये माल थोड़ा मवाली ए
हर सेन्टेंस में गाली ए
ना बम्ब है ना पटाखा है
ये लड़की पूरी दीवाली ए, बूम
ब्रिंग दैट बैक

अम्बरसर रखदी करा के
कुड़िये बैंग बैंग तू
चक्करां विच पाके रखदी
तू मुंडेया दी गैंग नू
अम्बरसर रखदी कराके...
गबरू वी तेरे पीछे
है सेंटीमेंटल नी
एन्ना वी रुड ना बण तू
बण थोड़ा जेंटल नी
दुनिया तेरा पाणी भरती
अक्खां नाल गल्लां करदी
छड दी ना कुछ वी पल्ले, ले ले ले
रुक जा बेबी सांस तो ले ले
सांस तो ले ले
इट्स योर बॉय गबरू
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...