कंट्रोल - Control (Nakash, Manish, Geet, Sreerama, Amitabh, Chhichhore)

Movie/Album: छिछोरे (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: नकाश अज़ीज़, मनीष जे टीपू, गीत सागर, श्रीरामा चंद्रा, अमिताभ भट्टाचार्य

प्रतिद्वंदी से हार
सबसे बड़ा धिक्कार
नाक कटा कर घर मत आना
कहता है परिवार

हम हैं बर्खुरदार
बेबस और लाचार
जीवन के संघर्ष में होगा
कैसे बेड़ा पार

अंतर्मन की खिड़की खोल
जिगर जुटा कर हल्ला बोल
(अंतर्मन की खिड़की खोल
जिगर जुटा कर हल्ला बोल)
आज से यारो होगा अपना वन एंड ओन्ली गोल
कंट्रोल, कंट्रोल, कंट्रोल, कंट्रोल

लोभ प्रलोभ की हर फ़ीलिंग
तब तक इग्नोर करेंगे
सर ऊँचा करने लायक
जब तक ना स्कोर करेंगे
(राइट)
अपने कैरेक्टर के अंदर का
विश्वामित्र जगा के
यारो कस के लंगोट तपस्या
हम घनघोर करेंगे
अगर लंगोट में होगा होल
फट जाएगा अपना ढोल
(अगर लंगोट में होगा होल
फट जाएगा अपना ढोल)
जान से प्यारी इज़्ज़त यारों
इज़्ज़त है अनमोल
मोल मोल मोल मोल...
कंट्रोल...
Print Friendly and PDF

1 comment :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...