एन्नी सोणी - Enni Soni (Guru Randhawa, Tulsi Kumar, Saaho)

Movie/Album: साहो (2019)
Music By: गुरु रंधावा
Lyrics By: गुरु रंधावा
Performed By: गुरु रंधावा, तुलसी कुमार

तेरे ख्यालों में
गुज़रता है दिन मेरा
जाना तू जाने ना
आशिक हूँ मैं तेरा
तेरे ख्यालों में...

सारी रात आये तेरी याद
एन्नी सोणी क्यूँ
लग्गे तू मेनू
मैं तेरा हो गया
हो जा मेरी तू
एन्नी सोणी क्यूँ...

आँखों में तुझको मैं
अपनी बसा लूँगी
तू चाहे या चाहे ना
तुझे अपना बना लूँगी
आँखों में तुझको मैं...

तू मेरी बण गयी ए जान
एन्नी सोणी क्यूँ
लग्गे तू मेनू
मैं तेरा हो गया
हो जा मेरी तू
एन्ना सोणा क्यूँ
लग्गे तू मेनू
मैं तेरी हो गयी
हो जा मेरा तू

आई हूँ दुनिया में
इक तेरे ही वास्ते
मंज़िल एक है
और एक ही रास्ते
आई हूँ दुनिया में...

तेरे प्यार दा कमाल
एन्नी सोणी क्यूँ...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...